Tafcop Portal दूरसंचार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट है, जिसके द्वारा अवांछित मोबाइल नंबरों पर नजर रखी जा सकती है। इस Tafcop Consumer Portal के द्वारा हम किसी भी व्यक्ति के नाम पर जारी किए गए सीमाओं की संख्या की जांच कर सकते हैं। अगर किसी ने जानबूझकर आपका नाम या आधार से मोबाइल सिम जारी कर लिया है और उसका इस्तेमाल आपकी मर्जी के बिना कर रहा है।
ऐसी स्थिति में आप उसे मोबाइल नंबर को इस पोर्टल के जरिए हमेशा के लिए बंद कर सकते हैं। टैफ़कॉप पोर्टल लॉगिन करके आप उस अवांछित सिम के अलावा जो सिम इस्तेमाल में न हो, लेकिन कभी आपने उसे अपने आधार या नाम से जारी कराया था, उसे भी बंद किया जा सकता है।
Tafcop Full form का मतलब देखें तो ये Telecom analytics for fraud management and consumer protection है, जिसका सीधा मतलब इसके द्वारा आपके साथ धोखाधड़ी की स्थिति में बचाव किया जा सकता है। वहीं दूर संचार विभाग के नियमों के अनुसार आप अपने नाम या आधार से अधिकतम 9 सिम ही जारी करा सकते हैं।
Tafcop Portal Overview
Subject | Information |
Tafcop Portal kya hai? | Tafcop Portal दूर संचार विभाग का एक अधिकारिक वेबसाइट है, जो आपके साथ ऑनलाइन फ्रॉड होने की स्थिति में बचाव कर्ता है। |
Portal की शुरुआत कब हुई? | 2023 |
अधिकृत संस्था | केन्द्रीय सरकार |
मंत्रालय/विभाग | दूरसंचार विभाग, संचार मंत्रालय |
लाभार्थी | भारतीय मोबाइल उपभोक्ता |
पोर्टल की वर्तमान स्थिति | सक्रीय |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
Tafcop website | https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ |
Tafcop App | Yes |
Tafcop helpline number | 14422 |
Tafcop Portal Kya Hai? (Tafcop in hindi)
Tafcop Consumer Portal को भारतीय दूर संचार विभाग (Dot) द्वारा 2023 में लॉन्च किया गया था। टैफकोप पोर्टल लॉगिन करके आप देख सकेंगे कि आपका नाम पर कितने सिम जारी है जिनमें से जिन नंबर को अपने नहीं लिया उनको यहीं से स्थाई रूप से ब्लॉक किया जा सकता है। क्योंकि आजकल हो रही ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए दूरसंचार विभाग की ओर से इस Tafcop उपभोक्ता पोर्टल को लांच किया गया।
Department Of telecommunication Tafcop के नियमानुसार किसी भी व्यक्ति के नाम पर अधिकतम 9 सिम की जारी हो सकते हैं। 9 से अधिक सीन जारी होने की स्थिति में किसी एक नंबर को बंद करना पड़ता है जिसके लिए ट्राई की तरफ से आधिकारिक रूप से आपके पास एसएमएस प्राप्त होगा। कि आपके द्वारा लिए गए समूह की संख्या निश्चित की संख्या 9 से अधिक हो गई है।
हालांकि 2023 में इसको Sancharsathi Portal में विलय कर दिया गया था, उससे इसकी ट्रैफकॉप ऑफिशियल वेबसाइट Tafcop.Dgteleco.gov.in हुआ करती थी। जिसपर वर्तमान में जारी सभी सेवाएं उपभोक्ता इस्तेमाल किया करते थे। हालांकि SancharSathi.gov.in में विलय के बाद अब इसकी आधिकारिक वेबसाइट Tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomuser/ हो गई है।
Tafcop Portal से संबंधित सभी महत्वपूर्ण लिंक
Tafcop Official Website | Click here |
Tafcop Portal Login | Click here |
Sanchar Saathi official Website | Click here |
Active Sim Status check | Click here |
Tafcop Portal Login कैसे करें?
यदि आप अपने आधार पर जारी हुए सिम की संख्या का पता करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ऐप को पोर्टल पर लॉगिन करना हो जिसकी प्रक्रिया यहां विस्तार से बताई गई है।
- सबसे पहले आपको Sanchar Saathi Portal पर जाना होगा।
- जहां मुख्य पृष्ठ पर Citizen Centric Services पर क्लिक करे।
- या सीधे Tafcop Portal Website पर जाएं।
- जहां लॉगिन करने के लिए आपको अपने अधिकृत 10 अंकों के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना होगा।
- मोबाइल नंबर को दर्ज करने के पश्चात कैप्चा भर और मोबाइल डेट कैप्चर पर क्लिक कर ओटीपी जनरेट करें।
- आप मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करें।
- इतनी प्रक्रिया करने के बाद लोगों केमिकल पर क्लिक करना होगा।
इस प्रकार आप टेस्ट को पोर्टल पर लॉगिन कर पाते हैं लोगों करते समय आपको कैप्चा को सही भरना होगा अन्यथा बार-बार कैप्चा भरना पड़ेगा।
Tafcop Portal पर Active Sim Status को चेक करने की प्रक्रिया
Active sim status check करने के लिए आपको उपरोक्त बताइए प्रक्रिया के अनुसार लोगों करना होगा। इसके बाद नीचे बताए गए चरणों का अनुपालन करें
- सबसे पहले आपको अपने 10 अंगों के मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा।
- सुरक्षा कारण ऑन के तहत आपको कैप्चा दर्ज कर वैलिडेट कैप्चर पर क्लिक करना होगा।
- तत्पश्चात आपके अधिकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा जिसको दर्ज करने के बाद आगे बढ़े।
- अब नए पेज पर आपका आधार से जारी हुए सभी सिम के नंबर प्रदर्शित होंगे।
- जहां मोबाइल नंबर के ऊपर तीन महत्वपूर्ण बिंदु प्रदर्शित होंगे, जिसमें से Not my number, Not Required Aur Required होंगे।
- जिस नंबर का इस्तेमाल आप नहीं कर रहे हैं और उसकी जरूरत नहीं है तो उसके लिए आपको नॉट माय नंबर दर्ज कर रिपोर्ट करना होगा
- जो नंबर इस्तेमाल में नहीं है उसके लिए नॉट रिक्वायर्ड का विकल्प चुनकर रिपोर्ट करें।
- अंत में जिन मोबाइल नंबर का इस्तेमाल आपके या आपके परिवार के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है उसके लिए रिक्वायर्ड के विकल्प का चयन करना होता है।
उपरोक्त तीनों महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं के द्वारा रिपोर्ट करने के पश्चात आपको एक रेफरेंस नंबर प्राप्त होगा जिससे आप भविष्य में अपने सिम की स्थिति का पता लगा सकते हैं।
इस प्रकार आप अपने नंबर पर जारी सीमा की संख्या का पता बेहद आसानी के साथ लगा सकते हैं। इस प्रक्रिया के द्वारा आपको सुरक्षित रखना है। जिससे भविष्य में आपके साथ किसी भी प्रकार का ऑनलाइन या ऑफलाइन धोखाधड़ी होने की संभावना न रहे।